Tehri Garhwal

टिहरी : प्रशासनिक सख्ती, लंबित केस निस्तारित और शीतकालीन तैयारी पर जिलाधिकारी के निर्देश

‘‘तहसील कोर्ट में पांच साल से अधिक लम्बित मामलों को जीरों करें, बड़े बकायदारों को चिन्ह्ति कर राजस्व वसूली में प्रगति लायें, राजस्व मामला प्रबन्धन प्रणाली (आरसीएमएस) के तहत ऑनलाइन पोर्टल पर अपडेशन को शतप्रतिशत करें-जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल।‘‘

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने गुरूवार को जिला सभागार नई टिहरी में संबंधित अधिकारियों के साथ मासिक स्टाफ बैठक की। उन्होंने क्रमवार राजस्व वाद, राजस्व वसूली, मजिस्ट्रीयल जांच, ऑडिट आपत्ति, खतौनी नकल, अनावासीय/आवासीय भवन निर्माण, पुलिस थाने, पार्किंग, मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष आदि पर चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने तहसील कोर्ट में लम्बित वादों की समीक्षा करते हुए सभी एसडीएम को निर्देश दिये कि पांच साल से अधिक लम्बित केसों को जीरो करने के साथ ही छः माह से अधिक लम्बित केसों को शीघ्र निस्तारित करना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही राजस्व वसूली में बड़े बकायदारों को चिन्ह्ति कर राजस्व वसूली में प्रगति लाने, एनडीपीएस अधिनियम के तहत संगीन मामलों हेतु 4-5 राजपत्रित अधिकारियों को चिन्ह्ति करने, राजस्व मामला प्रबन्धन प्रणाली (आरसीएमएस) के तहत ऑनलाइन पोर्टल पर अपडेशन को शतप्रतिशत करने, सामुदायिक शौचालयों को चेक करने, जल जीवन मिशन योजना के तहत निर्माणाधीन बड़ी योजनाओं का निरीक्षण करने को कहा गया।

जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को आगामी शीतऋतु के मध्यनजर रैन बसेरों एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय छात्रावास में समस्त व्यवस्थाएं चेक करने, निराश्रित पशुओं हेतु अस्थाई शैड बनाने एवं सार्वजनिक स्थनों पर अलाव जलाने की व्यवस्था करने को कहा गया। इसके साथ ही नगर निकाय चुनाव के मध्यनजर मतदेय एवं मतगणना स्थलों का निरीक्षण करने को कहा गया। जिला सूचना विज्ञान अधिकारी को तहसील नैनबाग के नवनिर्मित भवन एवं बालगंगा मंे नेटवर्किंग की व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये। खाद्य अभिहित अधिकारी को होटल, रेस्टोरेंट, ढाबों में निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देकर रिपोर्ट देने को कहा गया।

बैठक में सीडीओ डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, एडीएम के.के. मिश्र, एएसपी जे.आर. जोशी, एसडीएम देवेन्द्र नेगी, सोनिया पंत, मंजू राजपूत, संदीप कुमार, अपूर्वा सिंह, एआरटीओ संदीप राज, खाद्य अभिहित अधिकारी मनोज सहित तहसीलदार, कानूनगो, जिला कलेक्ट्रेट के पटल सहायक उपस्थित रहे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top