Tehri Garhwal
टिहरी : जिला मजिस्ट्रेट ने इनके वेतन पर लगाई रोक, कारण बताओ नोटिस किया जारी, जानिए क्या है मामला
जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित ने 02 जोनल मजिस्ट्रेट (आरक्षित) तथा 01 सेक्टर मजिस्ट्रेट को प्रशिक्षण कार्यशाला में अनुपस्थित रहने पर माह जनवरी 2024 के वेतन आहरण पर रोक लगाते हुए जारी किया कारण बताओ नोटिस।
लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के सफल सम्पादनार्थ 19 जनवरी को त्रिहरी सिनेमा हॉल, नगर पालिका परिषद बोराड़ी नई टिहरी में जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट के प्रशिक्षण हेतु एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। प्रशिक्षण कार्यशाला में विधानसभा प्रतापनगर के अन्तर्गत जोनल मजिस्ट्रेट (आरक्षित)/अधिशासी अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग नरेन्द्रनगर विजय कुमार मोगा, विधानसभा नरेंद्रनगर के अन्तर्गत जोनल मजिस्ट्रेट (आरक्षित)/अधीक्षण अभियन्ता, ग्रामीण निर्माण विभाग टिहरी अनिल कुमार गुप्ता तथा विधानसभा घनसाली के अन्तर्गत 14-गौना सेक्टर मजिस्ट्रेट/असिस्टेंट प्रोफेसर रा.स्ना. महाविद्यालय नई टिहरी निशांत भट्ट के अनुपस्थित रहने पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने संबंधितों को तीन दिन के भीतर अनुपस्थित रहने का स्पष्ट कारण बताने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि समयान्तर्गत तथा संतोषजनक प्राप्त न होने पर उनके विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कार्यवाही कर दी जायेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा उक्त अधिकारियों के माह जनवरी 2024 के वेतन आहरण पर भी अग्रिम आदेशों तक रोक लगाई गई है।